चेन्नई, मई 28 -- अन्ना यूनिवर्सिटी में दो साल पहले दिसंबर में हुई सनसनीखेज यौन उत्पीड़न की घटना में चेन्नई की महिला अदालत ने बुधवार को फैसला सुनाया है। आरोपी ज्ञानेशकरण को सभी 11 आरोपों में दोषी करार दिया है। अदालत ने कहा कि दस्तावेजी और फॉरेंसिक सबूतों के आधार पर सभी आरोप साबित हो चुके हैं। आपको बता दें कि घटना 23 दिसंबर 2023 की रात करीब 8 बजे की है। कोट्टूर निवासी ज्ञानेशकरण अन्ना यूनिवर्सिटी परिसर के पास बिरयानी स्टॉल चलाता था। वह विश्वविद्यालय परिसर में घुस गया। उसने एक महिला छात्रा का यौन उत्पीड़न किया और उसके पुरुष मित्र पर हमला किया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने घटना का वीडियो बनाकर दोनों को ब्लैकमेल भी किया। इसके बाद ग्रेटर चेन्नई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। ज्ञानेशकरण की गिरफ्तारी के बाद उसकी कुछ तस्वीरें द्रविड़ मुनेत...