हल्द्वानी, अप्रैल 28 -- भीमताल। नगर के ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में सोमवार को 15वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परिसर निदेशक प्रो. अनिल कुमार नायर और शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में शैक्षणिक उत्कृष्ट नवाचार के 15 वर्ष पूरे होने पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में संस्थान में 10 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे शिक्षकों को सम्मानित किया गया। स्कूल ऑफ कंप्यूटिंग के प्रमुख प्रो. डॉक्टर संदीप बुधानी ने विश्वविद्यालय की उल्लेखनीय यात्रा पर प्रकाश डाला। वहीं शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड, अत्याधुनिक शैक्षिक कार्यक्रमों की शुरुआत और एआई समर्थित स्मार्ट कैंपस के निर्माण के महत्वपूर्ण बातों को साझा किया। परिसर निदेशक प्रो. अनिल कुमार नायर ने 15 वर्ष पूरे होने पर सभी को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्त...