वरिष्ठ संवाददाता, जून 24 -- यूपी के बरेली में विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने अपने साथियों को बुलाकर एक अन्य छात्र की जमकर पिटाई करा दी। इस मामले में पीड़ित छात्र ने विश्वविद्यालय प्रशासन से शिकायत की है। छात्र के साथ हुई इस घटना की कैंपस में चर्चा है। पीड़ित छात्र ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। उधर, पुलिस अभी इस मामले में जानकारी होने से इनकार कर रही है। निशांत शर्मा का कहना है कि वह विश्वविद्यालय में एमएससी फिजिक्स के छात्र हैं। सोमवार को अंतिम परीक्षा देने के बाद वह डिपार्टमेंट से बाहर निकले तो साथ ही पढ़ने वाली छात्रा के इशारे पर सात-आठ बाहरी लड़कों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में उनके कपड़े फट गए, चोट लगी और मोबाइल भी टूट गया। यह भी पढ़ें- यूपी के बचे हिस्सों में 24 घंटे में छा जाएगा मानसून, आज 16 जिलों में झम...