नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- -केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष के साथ बैठक की नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। विश्व के शीर्ष 20 विश्वविद्यालयों में शामिल ऑस्ट्रेलिया की 'यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स' (यूएनएसडब्ल्यू) जल्द ही भारत में अपना कैंपस शुरू करने जा रही है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को बताया कि विश्वविद्याल भारत में अपना परिसर स्थापित करने की दिशा में कदम बढ़ा चुकी है। उन्होंने दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के शिक्षा मंत्री जेसन क्लेयर और सहायक मंत्री जूलियन हिल से मुलाकात की। इस महत्वपूर्ण बैठक में शिक्षा, नवाचार और अनुसंधान के क्षेत्रों में भारत-ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा सहयोग की समीक्षा की गई। इस दौरान 'प्री-स्कूल से लेकर पीएचडी' तक शिक्षा क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहभागिता को और मजबूत कर...