बिजनौर, अगस्त 15 -- यूनिवर्सल एकेडमी बिजनौर में अंतर सदनीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता ओर इंग्लिश वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसका विषय था- क्या कृत्रिम बुद्धिमत्ता को विनियमित किया जाना चाहिए? यूनिवर्सल एकेडमी बिजनौर में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों की सामान्य ज्ञान क्षमता , ज्ञान में वृद्धि,आत्मविश्वास में वृद्धि,विचार क्षमता के विकास को बढ़ाना है। प्रतियोगिता में वायु सदन प्रथम स्थान पर ,जिसके प्रतिभागी नव्यांश,अक्षी, फरहीन,इशिका राठी, पारी,कीर्ति रहे । अग्नि सदन द्वितीय स्थान पर तथा जल सदन तृतीय स्थान पर रहे। उधर दूसरी ओर सीनियर विंग में इंग्लिश वाद विवाद प्रतियोगिता में वायु सदन से सुचित्रा,कनिका ,जल सदन से खुशी , वेदिका प्रथम स्थान पर, अग्नि सदन से अक्षरा ,कनिका द्वितीय स्थान पर तथा पृथ्वी सदन से ग्रेसी,गीतांश ...