बिजनौर, दिसम्बर 24 -- यूनिवर्सल एकेडमी में आज क्रिसमस डे एवं तुलसी दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं आध्यात्मिक वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन एवं तुलसी पूजन से की गई। प्रधानाचार्य डॉ अनुज त्यागी व उपप्रधानाचार्य खुशबू कर्णवाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों में नैतिक मूल्यों, पर्यावरण संरक्षण एवं सांस्कृतिक समरसता की भावना विकसित करते हैं। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण को आकर्षक रूप से सजाया गया था। इस उपलक्ष पर कक्षा 3 व कक्षा 4 के विद्यार्थियों ने तुलसी दिवस व क्रिसमस डे पर सुंदर प्रस्तुति दी । कक्षा 6 के विद्यार्थियों ने सुंदर गीत से सबका मन मोहा। क्रिसमस के अवसर पर बच्चे संता क्लाज बनकर टॉफी दी । कक्षा 4 के छात्रों द्वारा क्रिसमस के महत्व पर एक सुंदर लघु नाटिका की प्रस्तुति दी तथा प्रभु यीशु मसीह के संदेश-प्रेम, करुण...