बिजनौर, दिसम्बर 3 -- बिजनौर। यूनिवर्सल एकेडमी बिजनौर के कक्षा 11 के विद्यार्थियों को कृषि अनुसंधान केंद्र ,नगीना का भ्रमण कराया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉक्टर अनुज त्यागी एवं उप प्रधानाचार्या खुशबू कर्णवाल ने हरी झंडी दिखाकर शैक्षिक भ्रमण की गाड़ी को रवाना किया। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य बच्चों में कृषि के प्रति जागरूकता, शोध एवं कृषि उत्पादकता आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त करना है। प्रधानाचार्य डा. अनुज त्यागी व उप प्रधानाचार्या खुशबू कर्णवाल ने ऐसे शैक्षिक भ्रमण को छात्रों के लिए बेहद उपयोगी बताया। अनुसंधान केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ के के सिंह हेड ऑफ कृषि विज्ञान केंद्र, डॉ शिवांगी साइंटिस्ट ऑफ एग्रोनॉमी, डॉ प्रतिमा गुप्ता साइंटिस्ट ऑफ हार्टिकल्चर, डॉ पिंटू कुमार प्लांट प्रोटेक्शन, अमरजीत सिंह लैब टेक्नीशियन द्वारा बच्चों को अनु...