बिजनौर, दिसम्बर 2 -- बिजनौर। यूनिवर्सल एकेडमी बिजनौर के कक्षा पांच और छह के बच्चों ने गांव अगरी के पॉलीहाउस का शैक्षिक भ्रमण किया। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉक्टर अनुज त्यागी एवं उप प्रधानाचार्या खुशबू कर्णवाल ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों को शुभकामनाओं के साथ रवाना किया। पॉलीहाउस सुरक्षित खेती करने का एक बेहतर माध्यम है। जहां पर वे मौसम फसले भी उगाई जाती हैं । बच्चों ने पॉली हाउस के संचालक अखिलेश चौधरी की मदद से पॉलीहाउस का शैक्षिक भ्रमण किया। उन्होंने बच्चों को जरबेरा, गुलाब लिलियम ,रजनीगंधा, जिप्सोफिला जैसे कई तरह के फूलों के पौधे दिखाएं। इसके अलावा अनेक सब्जियों के बारे में भी बताया जिन्हें पॉलीहाउस तकनीक की मदद से बेमौसम में भी उगाया जा सकता है। उन्होंने बच्चों को पॉलीहाउस तकनीक के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधाना...