धनबाद, दिसम्बर 4 -- झरिया। विश्वकर्मा परियोजना मे एक माह से चल रहा जश्रसं व प्रगति कंपनी के बीच विवाद बुधवार को समाप्त हो गया। कंपनी प्रबंधन व झरिया विधायक रागिनी सिंह के बीच सहमति के बाद ट्रांसपोर्टिंग कार्य भी शुरू हो गया। जश्रसं नेत्री सुमन हांसदा ने नारियल फोड़ कर काम शुरू कराया। मौके पर विश्वकर्मा पीओ संजय कुमार, जश्रसं के देशराज चौहान, मनोज पासवान, माले नेता धरम बाउरी, झाकोमयू के किशोर मुर्मू आदि थे। बताते चलें कि एक माह से प्रगति कंपनी ने विश्वकर्मा में ट्रांसपोर्टिंग कार्य का ठेका लिया है। जिसका विरोध माले व जश्रसं के असंगठित मजदूर ने कर दिया था। ये मजदूरों के लिए पीकिंग व क्रसिंग कार्य मे रोजगार मांग रहे थे। मामले में 15 दिन पूर्व प्रगति कंपनी के समर्थक व असंगठित मजदूरों के बीच जमकर मारपीट भी हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...