जहानाबाद, अगस्त 6 -- प्रखंड कार्यालय परिसर शिविर का होगा आयोजन कार्यक्रम में बैंक के डीजीएम भी होंगे शामिल कुर्था, निज संवाददाता। तीन माह का वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत कुर्था प्रखंड कार्यालय परिसर में यूनियन बैंक के द्वारा शिविर लगाया जाएगा। शिविर में बैंकिंग योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। बैंक कर्मियों से उपभोक्ताओं को कई वित्तीय लाभ की जानकारी भी मिलेगी। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए यूनियन बैंक कुर्था शाखा के प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया की उक्त कैम्प में यूनियन बैंक के डी जी एम ने भी भाग लेने की सहमति दी है। उन्होंने बताया की यह अभियान 30 सितम्बर तक चलेगा। उक्त अवधि में देश भर में 2.7लाख कैम्प लगाए जायेंगे। कैंप में सरकार द्वारा चलाये जा रहे सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। उपभोक्ता बैंक के द्वारा मिलने ...