धनबाद, मार्च 7 -- धनबाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने गुरुवार से देशव्यापी मेगा एमएसएमई आउटरीच अभियान की शुरुआत की। उद्घाटन पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह व पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने की। मौके पर दीपमाला लकड़ा, क्षेत्र प्रमुख, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय धनबाद, अमरेश सिंह, उदय प्रताप सिंह थे। इस अवसर पर 400 से अधिक उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों एवं अन्य संगठनों ने भाग लिया। बैंक ने कुल Rs.25 करोड़ राशि की ऋण स्वीकृत की। मौके पर बैंक के प्रबंधक उमेश चंद्र, आनंद कुमार, सोनल गौतम, अरविंद कुमार सिंह, अनिल कुमार एवं धनबाद के अन्य सारे शाखा प्रमुख उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...