मऊ, जून 19 -- दोहरीघाट। कस्बा स्थित यूनियन बैंक ने बुधवार को इंश्योरेंस कंपनी से क्लेम दिलवाकर लोन खत्म कर दिया। लोन खत्म होने पर परिजनों में खुशी छा गई और बैंक कर्मियों का आभार प्रकट किया। ब्लाक क्षेत्र के बुढ़ावर निवासी शीतपाल उर्फ कल्लू के पिता स्व.समाजी पाल ने 10 फरवरी 2022 को यूनियन बैंक दोहरीघाट की शाखा से सात लाख रुपये लोन लिया था। इसके बाद समय-समय पर लोन की धनराशि भी जमा कर रहे थे। लगभग 173039 रुपये जमा कर दिए थे। लेकिन बीते 21 अप्रैल 2025 को उनका निधन हो गया। वहीं 526971 रुपये बाकी रह गया था। पिता के निधन होने के बाद लोन को लेकर शीतपाल परेशान हो गया था। बैंक मैनेजर रवि से मुलाकात किया और उन्होंने क्लेम दिलाने का आश्वासन दिया। बैंक मैनेजर रवि ने बताया कि लोन करने के समय इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस में सुरक्षा बीमा किया जाता है। ज...