रांची, अप्रैल 29 -- रांची, संवाददाता। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय रांची की ओर से मंगलवार को सिरमटोली स्थित निजी में एमएसएमई/कासा आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में यूनियन बैंक केंद्रीय कार्यालय से मुख्य महाप्रबंधक अरुण कुमार बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं, जेवीएम श्यामली के प्राचार्य समरजीत जेना व द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंटस ऑफ इंडिया रांची के सचिव भुवनेश कुमार ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। यह कार्यक्रम क्षेत्र प्रमुख आलोक कुमार के मार्गदर्शन में हुआ। जिसमें उप क्षेत्र प्रमुख विभाष कुमार मिश्रा व नीरज कंधवे, प्रशांत कुमार पंकज समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...