लखनऊ, अगस्त 17 -- कल्याणपुर स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया की शाखा के अज्ञात कर्मचारियों और सीए के खिलाफ गुडंबा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा चित्रकूट के सरधुवा में रहने वाले पुजारी विष्णुकांत ने दर्ज कराया है। आरोप है कि उन्होंने सरधुवा स्थित शाखा में लोन के लिए आवेदन किया था। वहां से पता चला कि लकनऊ में किसी ने उनके नाम के दस्तावेज लगाकर दो लोन ले रखे हैं। पुजारी विष्णुकांत के मुताबिक उन्होंने सरधुवा स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया की शाखा से वर्ष 2023 में लोन के लिए आवेदन किया था। दस्तावेज की पड़ताल के बाद बैंक से उनके पास फोन आया। बताया गया कि आपका आवेदन निरस्त कर दिया गया है क्योंकि दो लोन आपके नाम पहले से चल रहे हैं। यह सुनते ही विष्णुकांत के पैरों तले जमीन खिसक गई। वह भागकर ब्रांच पहुंचे। पड़ताल कराई तो पता चला कि गुडंबा की कल्...