लखीसराय, अक्टूबर 9 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के पुरानी बाजार स्थित यूनियन बैंक शाखा में बुधवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बैंक के सफाईकर्मी का शव बैंक के अंदर फंदे से झूलता मिला। रोज की तरह सफाई के लिए आउटसोर्स पर कार्यरत सफाई कर्मी लोदिया गांव निवासी सुरेंद्र कुमार उर्फ निक्कू 29 वर्ष पिता मुकेश सिंह सुबह करीब 7:40 में बैंक में प्रवेश कर गया। उसने अंदर से दरबाजा बंद कर बैंक कर लिया और अंदर अलमिरा में रखा दो पर्दा निकालकर फंदा बनाया और फंदे को अपने गले में बांधकर यूपीएस रूम गया और वहां लगभग 8:40 बजे लटक कर अपनी जान दे दी। बाद में जब बैंक के कर्मी वीनीत आए और उसने देखा कि दरबाजा अंदर से बंद है और कोई हलचल नहीं हो रही है। काफी फोन करने के बाद भी जब उसने फोन नहीं उठाया तो वह बैंक मैनेजर को कॉल कर इसकी सूचना दी। सूचना के ब...