रांची, अगस्त 4 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। डकरा परियोजना को फिर से पुनर्जीवित करने को लेकर एनके एरिया के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता के द्वारा प्रयास शुरू किए जाने पर यूनियन प्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई दी है। बधाई देते हुए कोलफील्ड मजदूर यूनियन के विनय सिंह मानकी ने कहा कि डकरा परियोजना क्षेत्र की सबसे पुरानी कोयला खदान है। इसमें कोयले के भंडारण की जानकारी मिलने के बाद प्रबंधन स्तर पर किए जा रहे प्रयास से कंपनी को भी लाभ मिलेगा। इसके लिए महाप्रबंधक का सराहनीय प्रयास लगातार जारी रहे। यूनियन की ओर से भी किसी भी परिस्थिति में प्रबंधन का सहयोग किया जाएगा। वहीं एटक के कृष्णा चौहान, प्रेम कुमार, भारतीय मजदूर संघ के मिथिलेश कुमार सिंह, पिंकू सिंह, उमाकांत सिंह, सीटू के शैलेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के सुनील कुमार सिंह,...