बोकारो, जुलाई 12 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ की ओर से बोकारो टाउनशीप की त्राहिमाम स्थिति पर सीजीएम टाउनशीप के संज्ञान में लाया गया। यूनियन ने सीजीएम कुंदन कुमार के समक्ष टाउनशीप की कई समस्याओं को संघ के अध्यक्ष हरिओम ने उठाया। जिसमें आवासो के रूफ सीपेज या किसी प्रकार का सीपेज का शीघ्र अनुरक्षण कर कार्रवाई करने की मांग की गई। सेक्टर 9 बसंती मोड के साथ पूरे सेक्टर 8 व 9 में जहां भी गड्ढे है उसमें स्लैग डाल तत्काल राहत पहुंचाई जाएगी। साथ ही बी रोड से रामडीह मोड़ के आस पास पीसीसी सड़क निर्माण कार्य किए जाएंगे जिसमें थोड़ा समय लगेगा। 4जी मोड़ से नीचे तक सड़क पर पैच वर्क किया जाएगा। सेक्टर 3 में भी सड़क पैच वर्क किया जाएगा। खेल के मैदानों को रोशनी युक्त किया जाएगा। आवास आवंटन के डिबार पीरियड कम करने पर विचार होगा। आवास आव...