पलामू, अक्टूबर 13 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के यूनियन चर्च रविवार को में संडे स्कूल प्रतियोगिता हुई जिसका उद्घाटन आरसी चर्च के बिशप थियोडोर मस्कारेनहस ने की। महिला संघ, यूनियन चर्च और संडे स्कूल यूनियन चर्च की ओर से स्वागत गीत प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि ने मौके पर कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के धार्मिक, सामाजिक और मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को भी बढ़ाती हैं। प्रतियोगिता में पलामू जिले के विभिन्न कलिसियाओं, यूनियन चर्च, मेनोनाइट चर्च, सीएनआई चर्च, आरसी चर्च, सीजीएम चर्च और साधना सदन के संडे स्कूल के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता को जूनियर और सीनियर व...