रांची, अगस्त 9 -- रांची। यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी में शुक्रवार को विश्व कवि गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के प्रयाण दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। अगुनेर पोरोशमोनी गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई । शिवांशु दास गुप्ता, अशोक कुमार विश्वास, अभिजीत चैताली सरकार , डॉ पम्पा सेन विश्वास, बेदत्रई, सुचेता, सुष्मिता नीति बैसाखी , सुबीर लाहिड़ी, चंद्रानी मुखर्जी ने रविंद्र गीत प्रस्तुत कर गुरुदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का निर्देशन सुदेशना चौधरी ने किया। कार्यक्रम में क्लब के सचिव सेतांक सेन सहित बड़ी संख्या में बंग समुदाय के लोग मौजूद थे। संचालन रीता डे ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...