धनबाद, सितम्बर 21 -- धनबाद, कार्यालय संवाददाता यूनियन क्लब ने शनिवार को डांडिया नाइट का आयोजन किया। क्लब के सदस्य और मेहमानों ने संगीत-नृत्य और उत्सव का भरपूर आनंद लिया। कुणाल शो फाउंडर ऑफ यू केन डांस धनबाद ग्रुप के सदस्यों ने लोगों को जमकर झुमाया। कार्यक्रम का जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, डीसी आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार, डीडीसी सादात अनवर एवं क्लब पदाकारियों ने शुभारंभ किया। इस दौरान विजेताओं को पुरस्कार दिया गया। साथ ही सदस्यों और मेहमानों ने लजीज स्ट्रीट फूड का आनंद लिया। इसको लेकर विभिन्न फूड स्टॉल्स लगाए गए। आयोजन सफल बनाने में अजीत गुटगुटिया, अमन सिंह, विजय अग्रवाल, सरोज सिंह, राजेश सिन्हा, गोपाल भट्टाचार्य आदि थे। कार्यक्रम को लेकर क्लब को विद्युत साज-सज्जा से सजा दिया था, जिसे देखकर लोग आकर्षित हो रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्ता...