धनबाद, जून 30 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। गहमागहमी के बीच यूनियन क्लब का रविवार को चुनाव हुआ। सभी पांच एकल पदों पर पदाधिकारियों का पहले ही निर्विरोध रूप से चयन हो चुका है। पांच सदस्यीय कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के लिए चुनाव कराया गया। अमित कुमार अग्रवाल, गोपाल भट्टाचार्य, जयदीप कुमार मुखर्जी और अजीत कुमार चुने गए। बता दें कि यूनियन क्लब के कार्यकारी सदस्य के लिए कुल सात लोगों ने नामांकन किया। रिटर्निंग ऑफिसर प्रवीर कृष्णा और असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर सूरज जिंदल की मौजूदगी में मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। मतगणना के बाद मतों की गिनती और परिणाम की घोषणा हुई। अमित कुमार अग्रवाल को सबसे अधिक 192 वोट मिले। गोपाल भट्टाचार्य को 157, जयदीप मुखर्जी को 148, राधा अग्रवाल को 147 और अजीत कुमार को 134 वोट मिले। राधा अग्रवाल कार्यकारिणी की एकमात्र महि...