रांची, नवम्बर 27 -- रांची। यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी में गुरुवार को धूमधाम से क्लब दिवस मनाया गया। सह-सभापति सुवीत बनर्जी और अमिताभ मलिक, तथा सचिव सेतांक सेन ने झंडा फहराकर दिवस का औपचारिक उद्घाटन किया। संध्या 7 बजे, प्लाजा सभागार में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ सह-सभापति सुवीत बनर्जी, अमिताभ मलिक, सचिव सेतांक सेन, सह-सचिव मानस मुखर्जी और कोषाध्यक्ष राम चटर्जी ने दीप प्रज्वलित करके किया। इसके बाद, संचारी बंदोपाध्याय ने अपने मधुर संगीत से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...