रांची, नवम्बर 22 -- रांची, विशेष संवाददाता। यूनियन क्लब एवं लाइब्रेरी अपने 161वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रविवार से पांच दिवसीय सांस्कृतिक और सामाजिक उत्सव का आयोजन करने जा रहा है। क्लब प्रबंधन ने बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम को विशेष रूप से विविध कला, खेल, साहित्य और संगीत से जोड़ते हुए व्यापक रूप दिया गया है। सभी कार्यक्रम क्लब परिसर में आयोजित होंगे। उत्सव की शुरुआत रविवार सुबह 10 बजे खेल प्रतियोगिताओं के साथ होगी। विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों के बीच होने वाली ये प्रतियोगिताएं उत्सव का मुख्य आकर्षण होंगी। 24 नवंबर की शाम 6:30 बजे- हीरक जयंती सभागार में बांग्ला कविता-पाठ विशेष आकर्षण होगा। 26 नवंबर की शाम 6:30 बजे- शताब्दी सभागार में योगाभ्यास व कराटे का विशेष प्रदर्शन होगा। इसी दिन कोलकाता की कलाकार बनानी दास के संतूर वादन और कौ...