घाटशिला, अगस्त 19 -- जादूगोड़ा । हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के राखा माइन्स इकाई के मुख्य द्वार के समीप मंगलवार सुबह से ही पूर्व कर्मियों के आश्रितों को नौकरी में प्राथमिकता दिए जाने को लेकर सेकड़ो की संख्या में भूतपूर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया । इस बारे में जानकारी देते हुए संघ के सदस्य मनोज प्रताप सिंह ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व कंपनी प्रबंधन सिक्योरिटी समेत अन्य कामो में कुछ बाहरी लोगो को लिया गया है जिसकी जानकारी संघ को नही दिया गया । कहा कि कंपनी में रोजगार को लेकर राखा माइन्स के भूतपूर्व कर्मचारियों के आश्रितों को प्राथमिकता मिले और यदि ऐसा नहीं हुआ तो भारी विरोध का सामना करना पड़ेगा । कहा की यदि हमारे यूनियन के बगैर अनुमति लिए कंपनी में नियुक्ति होती है तो गेट जाम करने पर विवस होना पड़ेगा साथ ही प्रबंधन...