रांची, दिसम्बर 15 -- मुख्यमंत्री ने रांची भ्रमण के बाद अधिकारियों को दिए गए निर्देश के बाद शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, चौक-चौराहों को सुव्यवस्थित करने और अन्य मामलों पर रविवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। डीसी ने ई-रिक्शा (टोटो) चालकों का यूनिफॉर्म और वाहन के पीछे चालक का नाम व फोन नंबर बड़े अक्षरों में लिखने के निर्देश दिए। ई-रिक्शा के परिचालन से ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित नहीं होने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया। उन्हें ई-रिक्शा चालक संघ के साथ बैठक कर मार्ग निर्धारण, परिचालन अनुशासन एवं यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाने का निर्देश दिया। शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने, प्रमुख सड़कों एवं चौक-चौराहों पर यातायात को सुचारु करने, बेतरतीब ढंग से लगे बिजली के खंभों एवं उन पर लटक...