संभल, जून 7 -- परिषदीय स्कूलों के बच्चों को यूनिफॉर्म समेत जूता मौजा व स्टेशनरी की धनराशि अभिभावकों के बैंक खाते में भेजने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग तैयारियों में जुटा है। इसके लिए जिले भर के स्कूलों में नए नामांकित बच्चों का डाटा पोर्टल पर फीड कराया जा रहा है। जुलाई तक बच्चों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से धनराशि पहुंचाने को प्रयास किया जा रहा है। 16 जून से विद्यालय खुल रहे हैं। इससे पहले पंजीकरण कराने वाले सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से धनराशि भेजी जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग के जिले में 1289 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक समेत कंपोजिट विद्यालयों तथा 10 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित हैं। इनमें करीब एक लाख 30 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। शासन की ओर से पंजीकृत छात्र-छ...