रुद्रप्रयाग, फरवरी 20 -- पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की जिला कार्यकारिणी ने केंद्र सरकार की ओर से आगामी 1 अप्रैल से प्रस्तावित यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) योजना का शिक्षक कर्मचारियों ने विरोध करने का फैसला लिया है। प्रेस को जारी एक बयान में संगठन के जिलाध्यक्ष एसएस राणा ने कहा कि राष्ट्रीय पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु की ओर से एनपीएस और यूपीएस दोनों पेंशन योजनाओं में व्याप्त खामियों को राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा व आंदोलन का रूप दिया गया है। देशभर के सभी कर्मचारी शिक्षक एवं अधिकारी पुरानी पेंशन की एक सत्रीय मांग को बहाल करने की मांग करते आ रहे है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से लागू एनपीएस और 1 अप्रैल से लागू होने वाली पेंशन योजना यूपीएस सहित दोनेां अंशदायी और शेयर बाजार पर आधारित है। जिससे कार्मिक...