प्रयागराज, जून 7 -- रेलवे बोर्ड ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) से एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) में जाने का निर्णय लिया गया है। इस सबंध में रेलवे बोर्ड की ओर से एनपीएस से यूपीएस में ऑप्शन देने की अंतिम तिथि 30 जून 2025 निर्धारित की गई है। इस प्रकरण में रेलकर्मियों को यूपीएस के बारे में जानकारी एवं मुद्दों की बारीकियों को बताने के लिए प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी ने कैंप लगाया। इस कैंप के मदद से उन्हें जागरूकता किया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय, तीनों मंडलों एवं कारखानों के विभिन्न स्टेशनों पर यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) की जानकारी के लिए जागरूकता कैंप आयोजित किए जा रहे है। मुख्यालय एवं मंडलों की ओर से शुक्रवार और शनिवार को रेलकर्मियों को एकीकृत पेंशन योजना के बारे में जानकारी देने के लिए जागरूकता कैंप का आयोजन...