मुजफ्फर नगर, जुलाई 7 -- रुड़की रोड आनंद भवन के सामने डिवाइडर पर लगे एक यूनिपोल को लेकर दो हिन्दू संगठनों के बीच वर्चस्व स्थापित करने को लेकर विवाद हो गया है। शिव सेना और हिन्दू शक्ति संगठन के बीच गहराया विवाद नगर पालिका तक पहुंच गया। ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने प्रभारी टीएस को इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं कांवड़ मार्ग को प्रभावित करने वाले डिवाइडर और यूनिपोल का भी सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। उधर इस संबंध में यातायात पुलिस से भी रिपोर्ट मांगी गई है। पिछले करीब तीन दशकों से आनंद भवन में स्थित शिव मंदिर में शिवसेना के द्वारा भव्य कांवड़ शिविर लगाया जाता है। यहां पर हजारों की संख्या में शिव भक्त आते हैं। जिनकी शिव सेना के द्वारा सेवा की जाती है। इस बार आंनद भवन के सामने डिवाइडर पर लगे यूनिपोल को लेकर दो हिन्दू संगठ...