कटिहार, दिसम्बर 3 -- बारसोई निज प्रतिनिधि प्रखंड जन वितरण प्रणाली विक्रेता को राशन कार्ड के यूनिट के अनुसार अनाज उपलब्ध कराने के की मांग को लेकर मुखिया संघ का प्रतिनिधिमंडल एसडीओ आकांक्षा आनंद से मिला। जिसका नेतृत्व मुखिया संघ के अध्यक्ष मोअज्जम हुसैन कर रहे थे। क्षेत्र के मुखिया अपने-अपने पंचायत की समस्या से भी एसडीओ को अवगत कराया। मुखिया संघ ने मांग पत्र में कहा है कि हाल में जो भी राशन कार्ड बना है उसके अनुरूप पीडीएस डीलर को राशन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। राशन कार्ड धारी को अनाज देने से डीलर मना कर देते हैं। इस समस्या को लेकर जब डीलर से चर्चा हुई तो बताया गया कि नए राशन कार्ड का अनाज अलॉटमेंट नहीं मिल पा रहा है। जिस वजह से यह परेशानी हो रही है। अगर हर महीने राशन कार्ड के अनुसार अलॉटमेंट मिलना शुरू हो जाएगा तो यह समस्या का समाधान हो ...