गुड़गांव, जून 2 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) और गुरुग्राम नगर निगम ने संयुक्त अभियान चलाकर यूनिटैक साइबर पार्क के समीप लगी करीब 50 रेहड़ियों को तोड़ा। इसके अलावा यातायात पुलिस की मदद से साईकल ट्रैक पर अवैध रूप से खड़ी 28 कारों के चालान करवाए। जीएमडीए के डीटीपीई आरएस बाठ के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। सेक्टर-39 स्थित यूनिटैक साइबर पार्क के समीप भारी संख्या में रेहड़ियां लगती थी। इसकी वजह से यातायात प्रभावित होता था। ये रेहड़ियां फुटपाथ और साईकिल ट्रैक की जगह पर लगी थी। इनकी वजह से साइकिल सवार लोगो को परेशानियां होती थी। बाठ ने बताया कि शिकायत पहुंचने के बाद उन्होंने दो बार इन रेहड़ी लगा रहे लोगों को इसे हटाने की चेतावनी दी थी, लेकिन यह नहीं मानें। सोमवार सुबह अवैध रेहड़ियों पर बुलडोजर चलाया...