लखनऊ, अगस्त 6 -- राहत प्राधिकरण कराएगा कालोनी का पूरा विकास, बिल्डर के दिवालिया होने के बाद कब्जे में ली कालोनी, खाली पड़ी जमीनों को बेचेगा लखनऊ। प्रमुख संवाददाता रायबरेली रोड की सबसे बड़ी कालोनी साउथ सिटी अब एलडीए की हो गयी है। अब एलडीए इस कालोनी का अधूरा विकास पूरा कराएगा। नई सड़कें, नाले नालियां, पार्क बनाए जाएंगे। एलडीए ने यूनिटेक बिल्डर को लाइसेंस के रूप में कालोनी विकसित करने के लिए 20 जुलाई 1988 को किया गया अनुबंध निरस्त कर दिया है। साउथ सिटी योजना का विकास यूनिटेक बिल्डर ने किया था। बिल्डर ने अनुबंध की शर्तों में काफी उल्लंघन किया। हाल ही में एलडीए को उसके दिवालिया होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद प्राधिकरण ने इस कालोनी को कब्जे में लेने की कवायद शुरू की थी। मंगलवार को एलडीए बोर्ड ने अनुबंध निरस्त कर किया। सभी अधूरी सुविधाओं को ...