चतरा, नवम्बर 18 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि स्थानीय सर्किट हाउस में मंगलवार को चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 22 नवंबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष में भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के द्वारा यूनिटी यात्रा का आयोजन किया जायेगा। इसकी पूरी तैयारी की गयी है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम चतरा से प्रारंभ होकर पुराना पेट्रोल पंप होते हुए मेन रोड, केसरी चौक होते हुए पुन: स्टेडियम में आकर समाप्त होगी। कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के महापुरुष हैं, और भारत की आजादी में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है साथ ही साथ देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम उन्होंने किया। उन्हें यूनिटी के लिए आयरन मैन भी कहा जाता है। इस यूनिटी को बनाने के लिए देश भर में एकता को बनाए रखने के लिए चतरा...