चम्पावत, नवम्बर 7 -- लोहाघाट। पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रहलाद सिंह मेहता ने यूनिटी मार्च में सभी लोगों को न बुलाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि लोहाघाट में युवा कल्याण और खेल विभाग ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर यूनिटि मार्च का आयोजन किया। लेकिन कार्यक्रम में कर्मचारी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यों को राजनीति में विलय कर दिया है। इधर डीओ जसवंत खड़ायत ने बताया कि कार्यक्रम में उनको भी अन्य विभाग की तरह जिम्मेदारी मिली भी। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल, आईटीबीपी के जवान और अन्य लोगों ने सहयोग किया। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...