बागपत, नवम्बर 16 -- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर रविवार को बड़ौत विधानसभा क्षेत्र में यूनिटी मार्च यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में समाज में एकता, भाईचारे और राष्ट्रीय अखंडता का संदेश दिया गया। राज्य मंत्री केपी मलिक के नेतृत्व में रविवार की सुबह बड़ौली गांव से यात्रा आरंभ हुई। यात्रा सहारनपुर रोड, दिल्ली बस स्टैंड, मैन बाजार, फूस वाली मस्जिद से होकर नगर पालिका परिषद बड़ौत पहुंचकर समाप्त हुई। राज्य मंत्री केपी मलिक ने कहा कि सरदार पटेल का राष्ट्रीय एकता व अखंडता में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा। सरदार पटेल के एकता के सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साकार कर रहे हैं। प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी डॉ चन्द्रमोहन ने कहा भारत हर क्षेत्र में विकास के पथ पर विश्व के समक्ष मजबूती से खड़ा है और इसकी नींव सरदार पटेल ने ही रखी थी...