फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 17 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में यूनिटी मार्च निकाला गया। यह यूनिटी मार्च स्वराज कुटीर तक निकला। सांसद मुकेश राजपूत, जिलाध्यक्ष फतेह चंद्र वर्मा ने यूनिटी मार्च का शुभारंभ सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। विधायक सुनील दत्त द्विवेदी ने हरी झंडी दिखायी।मार्च के दौरान युवा देशभक्ति के गीत गाते हुए चल रहे थे। शहर के मुख्य मार्गो से निकली इस यात्रामें एनसीसी कैडेट्स, अध्यापक, प्राचार्य शामिल रहे। इस दौरान जिला विकास अधिकारी एसके तिवारी, डीआईओएस एनपी सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं सरदार पटेल की जन्म जयंती पर भाजपा की ओर से सदर विधानसभा के सभी मंडलों में यूनिटी मार्च निकाला गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय मंत्री देवेंद्र देव गुप्ता शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सरदार...