टिहरी, नवम्बर 12 -- सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में यूनिटी मार्च को लेकर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने पत्रकार वार्ता करते हुए पदयात्रा और अभियान के बारे में जानकारी दी। कहा कि अखंड भारत के लिए सरदार पटेल का योगदान हमेशा याद रखा जाएग। यूनिट मार्च कराने का उद्देश्य नई पीढ़ी को उनके योगदान को याद दिलाना है। विधायक ने कहा कि टिहरी रियासत को 1944 में भारत सरकार में विलय करने में भी उनका अतुलनीय योगदान रहा। इस बाबत टिहरी में विशेष कार्यक्रम कराया जाएगा। एनएसएस के जिला समन्वयक डॉ. पीसी पैन्यूली ने बताया कि पदयात्रा जिला मुख्यालय नई टिहरी सहित विभिन्न कस्बों, शहरों और स्कूल-कालेजों में कराई जा रही है। कहा कि एक भारत-अखंड भारत का उनका नारा आज सबसे ज्यादा प्रासंगिक है। नई टिहरी के डायजर से बौराड़ी तक पदयात्रा में जनप्रतिनिधियो...