लातेहार, नवम्बर 20 -- लातेहार, प्रतिनिधि। मेरा युवा भारत लातेहार के तत्वावधान में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर चलाए जा रहे विशेष अभियान सरदार @150 यूनिटी मार्च के तहत गुरूवार को लातेहार मुख्यालय में जिला स्तरीय राष्ट्रीय एकता पदयात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीएस कॉलेज में सरदार वल्लभभाई पटेल की चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि चतरा सांसद कालीचरण सिंह व विशिष्ट अतिथि भाजपा विधायक प्रकाश राम ने माल्यार्पण किया। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत पौध रोपण किया। इसके बाद उन्होंने हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया। यूनिटी मार्च में युवाओं ने तिरंगा झण्डा थामे सरदार पटेल की जय, भारत माता की जय के नारे लगते हुए शहर में भ्रमण किया और माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया। अपने ...