भागलपुर, फरवरी 23 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से शनिवार को कृष्णानंद स्टेडियम में थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल के नेतृत्व में यूनिटी थ्रू फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। मैच अरुण स्पोर्ट क्लब सुल्तानगंज और कारेलाल मेमोरियल फुटबॉल क्लब महेशी के बीच खेला गया। इसी दौरान कारेलाल मेमोरियल स्पोर्ट्स क्लब महेशी के खिलाड़ी अमरेंद्र कुमार ने अपनी टीम की ओर से एक गोल कर अपने टीम को जीत दिलायी। खेल समाप्ति पर थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने विजेता टीम को ट्रॉफी, मेडल और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर नगर सभापति राजकुमार गुड्डू, सुधीर कुमार प्रोग्रामर, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, अफरोज आलम, लोजपा युवा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार आदि मौजूद रहे। मैन ऑफ द मैच...