नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- भारतीय ग्राहकों के बीच हुंडई वेन्यू कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है। अब कंपनी वेन्यू की बिक्री को बढ़ाने इसे नए अवतार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि कंपनी नई वेन्यू की लगातार टेस्टिंग कर रही है। इसी क्रम में एक बार फिर हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट (Hyundai Venue Facelift) को साउथ कोरिया में हाईवे क्रूजिंग पर देखा गया। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, आइए जानते हैं नई वेन्यू की डिजाइन, संभावित फीचर्स और पावरट्रेन के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसी होगी डिजाइन कंपनी ने बॉक्सी प्रोफाइल को बरकरार रखते हुए नई हुंडई वेन्यू में अपडेटेड एलईडी हेडलैंप और डीआरएल दिए हैं। जबकि एसयूवी के ग्रिल और टेल लैंप को भी अपडेट किया गया है। वहीं, एसयूवी के शार्प बॉडी पैनलिंग और बॉक्सी सिल्हूट को ब...