नई दिल्ली, जनवरी 31 -- टेक्नो अब पोवा सीरीज के तहत एक नए स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च करने के लिए तैयारी कर रहा है। ब्रांड ने एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक टीजर शेयर किया है, हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि कि यह कौन सा मॉडल होगा। कंपनी ने एक्स पर एक टीजर वीडियो भी शेयर किया है, जो इसके कैमरा मॉड्यूल की डिजाइन की झलक देता है।कैमरे के चारों ओर चमकने वाली लाइट टीजर से पता चलता है कि एक यूनिक रियर कैमरा सेटअप केस साथ आएगा। टीजर में ट्रेगुलर शेप के आर्क इंटरफेस में ट्रिपल कैमरा लेआउट दिखाया गया है। कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर सफेद एलईडी लाइट होगी। ट्वीट में कंपनी ने एक टैगलाइन भी जोड़ी है: 'एक ऐसा POVA खोजें जो दूर तक चमकता हो' और साथ ही 'कमिंग सून' हैशटैग भी लिखा है, जिससे हिंट मिलता है कि यह फोन जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च होने...