बुलंदशहर, जून 27 -- सिकंदराबाद। नगर पालिका परिषद ने क्षेत्र में स्थित सभी भवनों, प्रतिष्ठानों व निजी संस्थानों की पहचान को सुव्यवस्थित और डिजिटल बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। अब प्रत्येक भवन को एक 17 अंकों की यूनिक आईडी नंबर प्लेट दी जाएगी। इस परियोजना के लिए पालिका ने मुंबई की एक कार्यदायी कंपनी को टेंडर सौंप दिया है। पालिकाध्यक्ष डॉ. प्रदीप दीक्षित ने बताया कि इस पहल से न केवल संपत्तियों का सटीक रिकॉर्ड तैयार होगा, बल्कि हर संपत्ति मालिक की एक डिजिटल यूनिक प्रोफाइल भी बन जाएगी।कंपनी के कर्मचारी घर-घर जाकर यह यूनिक आईडी प्लेट भवनों पर लगाएंगे। हर भवन स्वामी को इसके लिए 100रुपये शुल्क का भुगतान कर्मचारी को करना होगा।बताया कि यह यूनिक आईडी आधार कार्ड की तरह कार्य करेगी और इसका उपयोग संपत्ति की खरीद-फरोख्त, नामांतरण, पासपोर्ट बनवाने,...