अलीगढ़, दिसम्बर 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू कुलपति प्रो. नईमा खातून ने मंगलवार को यूनानी चिकित्सा संकाय के सर्जरी विभाग में नवनिर्मित एंडोस्कोपी सेक्शन का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ जनपद की पहली एंडोस्कोपिक 30 मई 1995 में इस विभाग में की गई थी। एंडोस्कोपी सेक्शन से जेएनएमसी से भी मरीजों का भार कम हो सकेगा। एकेटीसी के प्राचार्य प्रो. बदरुज्जुजा खान ने अस्पताल के विकास के लिए की गई पहलों की जानकारी देते हुए ऑपरेशन थिएटर के नवीनीकरण सहित अन्य सुधार कार्यों का उल्लेख किया। प्रो. तफसीर अली ने बताया कि अलीगढ़ जनपद में पहली एंडोस्कोपी 30 मई 1995 को सर्जरी विभाग में प्रो. अनीस इस्माइल, एमएस (सेवानिवृत्त) द्वारा की गई थी। जो फ्लेक्सिबल एंडोस्कोप के आविष्कार के मात्र 15 वर्ष बाद संभव हो सकेगा था। उन्होंने बताया कि विभाग में अब ...