बहराइच, मई 1 -- बहराइच। डीएम ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सलारगंज का औचक निरीक्षण कर अस्पताल भवन व परिसर की साफ-सफाई, औषधियों की आमद व वितरण की स्थिति, पैथालॉजी, अभिलेखों के रख-रखाव की स्थिति को परखा। औषधि वितरण की पंजिका अनुपलब्ध होने पर नाराज हुई। बिना अवकाश गायब केन्द्र की यूनानी शाखा की इंचार्ज डॉ. सुल्ताना नवाब व एक अन्य स्टॉफ का वेतन बाधित कर दिया है। डीएम द्वारा फोन के माध्यम से पुष्टि करने पर उक्त जानकारी असत्य पायी गई जिस पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी जताई। केन्द्र अधीक्षक को रेबीज, एंटीवेनम व अन्य आकस्मिक दवाओं के साथ नियमित दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने व साफ-सफाई, पेयजल के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...