प्रयागराज, अप्रैल 22 -- प्रयागराज। स्टेट यूनानी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल प्रयागराज और यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ है। समझौते के अंतर्गत दोनों संस्थानों के चिकित्सा छात्रों को आपसी सहयोग से शिक्षा और प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध कराया जाएगा। मेडिकल छात्रों को यूनानी चिकित्सा पद्धति की मूलभूत जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। जिसमें यूनानी चिकित्सा के सिद्धांत, उपचार की विधियां, औषधियों की तैयारी की प्रक्रिया, रेजीमिनल थेरेपी और शोध की प्रणाली शामिल हैं। ये छात्र स्टेट यूनानी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का दौरा करके उपरोक्त और अन्य विषयों पर सैद्धांतिक व व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करेंगे। इसी तरह बीयूएमएस के छात्र युनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज का दौरा करेंगे। जहां वे आधुनिक चिकि...