बरेली, अप्रैल 25 -- यूनानी मेडिकल कॉलेज संबंधित विभाग को हैंडओवर होगा। करीब छह महीने से बिजली कनेक्शन की वजह से हैंडओवर को लेकर चल रही खींचतान का डीएम ने समाधान कर दिया। नवागत डीएम ने यूनानी मेडिकल कॉलेज संबंधित विभाग को हैंडओवर करने के निर्देश दिए। हैंडओवर के साथ बिजली कनेक्शन के लिए जरूरी कार्रवाई करने को कहा। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने सीएम डैश बोर्ड और विकास कार्यों की समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि यूनानी मेडिकल कॉलेज की डीपीआर में बिजली कनेक्शन का प्रावधान नहीं है। छह महीने से बिजली कनेक्शन नहीं हो पाया है। डीएम ने सीएम डैश बोर्ड की समीक्षा की। बी, सी, डी व ई रैंक वाले विभागों को सुधार की नसीहत दी। बेसिक शिक्षा में एमडीएम और उपस्थिति की वजह से बी ग्रेड मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताई। कहा कि जब चित्रकूट की सबसे अच्छी...