पटना, सितम्बर 27 -- यूनानी चिकित्सा विज्ञान को आगे बढ़ाने और प्राचीन ज्ञान-विरासत को और मजबूत करने में तिब्बी कॉलेज एक खास भूमिका निभाएगा। भारत स्वास्थ्य क्षेत्र में हमेशा समग्र दृष्टिकोण अपनाता रहा है। यही वजह है कि विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों को महत्व देते हुए उन्हें ताकतवर बनाने की कोशिशें लगातार जारी है। ये बातें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने कहीं। वे शनिवार को राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल की ओर से आयोजित यूनानी उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि नेशनल कमिशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आज बहुतर सारी यूनानी चिकित्सा संस्थानों में शिक्षा और शोध का कार्य चल रहा है। राज्यपाल ने इस अवसर पर यूनानी चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकत्सकों को सम्मानित भी किया। स्वास्थ्य मं...