मैनपुरी, मई 15 -- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम का बजट मनमाने तरीके से खर्च करने वाली क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्रवाई की जद में आने लगी हैं। बीते वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम कराने के नाम पर बजट खर्च करने में गड़बड़ी की गई थी। अधिकारियों को गुलदस्ते भेंट करने पर हजारों रुपये का भुगतान किया गया। शासन के निर्देश पर डीएम ने एडीएम को मामले की जांच सौंपी थी। जल्द ही ये जांच पूरी होगी और डीएम को सौंपी जाएगी। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शासन ने कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए 3 लाख रुपये का बजट जारी कर नियमानुसार खर्च करने के निर्देश दिए थे। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. सरिता सिंह के द्वारा कार्यक्रम कराया गया। जिसमें बिना टेंडर प्रक्रिया के एक ही फर्म को भुगतान किया गया। आगरा...