मेरठ, जुलाई 7 -- कैलाश प्रकाश स्टेडियम स्थित एस्टोटर्फ हॉकी मैदान पर सोमवार को जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। पहले दिन चार मुकाबले खेले गए जिसमें यूनाइटेड, एनएएस और कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीमों ने अपने मुकाबलो में जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का उदघाटन मेरठ हॉकी संघ की अध्यक्षा दिव्या कौशिक ने किया। पहले दिन 6 टीमो ने प्रतिभाग किया। पहला मुकाबला यूनाइटेड बनाम नानक चंद एकेडमी का हुआ, जिसमे यूनाइटेड ने 3-00 से जीत हासिल की। दूसरा मैच कैलाश प्रकाश ब्लू और कैलाश प्रकाश रेड के मध्य हुआ जिसमे कैलाश प्रकाश रेड ने 2 - 01 से विजय प्राप्त की। तीसरा मैच यूनाइटेड बनाम स्टेडियम में बीच खेला गया जिसमे स्टेडियम ने 3-00 से जीत हासिल की, जबकि अंतिम और चौथा मैच एनएएस कॉलेज बनाम कैलाश प्रकाश रेड के मध्य खेला गया। जिसमे एनएएस कॉलेज...