मधुबनी, जुलाई 20 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। यूनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक यूनियंस की ओर से शनिवार को बैंक के राष्ट्रीयकरण को लेकर हर्ष से मनाते हैं। फोरम के संयोजक रामाशंकर प्रसाद ने कहा कि बैंक कर्मियों के लिए यह दिन काफी महत्वपूर्ण हैं। यूनाइटेड फॉर्म का बैंक इंडियन के जिला कमेटी के संयोजक रामाशंकर प्रसाद ने बताया कि 19 जुलाई 1969 को इंदिरा गांधी द्वारा बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया। इस दिन को बैंककर्मी उत्साह पूर्वक मानते हैं। साथी उन्होंने कहा देश की अर्थव्यवस्था में बैंकों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। बैंक कर्मचारी अपनी शाखों में यह दिवस को उत्साह पूर्वक मनाते हैं तथा राष्ट्रीयकरण के समर्थन में बैंक के सामने नारेबाजी करते हैं। प्रदर्शन में भाग लेने वाले बालमुकुंद, अमर कुमार, किशोर जी, अवधेश जी, विवेक गुप्ता, मुकेश कुमार, यूनाइटेड फोरम का का...